वे और हम
वे और हम वे हमें चाहते हैं हम उन्हें चाहते हैं हम दोनों एक दूसरे के प्रति नरम हैं हम दोनों की अभिलाषाएं है मिलें और ठंडी कर लें सारी जरूरतें शरीर की हमें पता है हम एक दूसरे को खुब आनंद देंगे पर समस्या है कि वे और हम शादीशुदा हैं और अपने साथी को बहुत प्यार करते हैं इसलिए डरते हैं कि वे हमारे प्यारे नहीं समझेंगे और हमारी जिंदगी उलझ जाएगी काश समझते शरीर की जरूरत होती है प्यार अलग और प्यास अलग होती है। रचित : संतोष गोवन / 20/04/21