वे और हम

 

वे और हम

वे हमें चाहते हैं

हम उन्हें चाहते हैं

हम दोनों एक दूसरे के प्रति नरम हैं

हम दोनों की अभिलाषाएं है

मिलें और ठंडी कर लें

सारी जरूरतें शरीर की

हमें पता है

हम एक दूसरे को

खुब आनंद देंगे

पर समस्या है

कि वे और हम

शादीशुदा हैं

और अपने साथी को

बहुत प्यार करते हैं

इसलिए डरते हैं

कि वे हमारे प्यारे

नहीं समझेंगे

और हमारी जिंदगी उलझ जाएगी

काश समझते शरीर की जरूरत होती है

प्यार अलग और प्यास अलग होती है।

रचित : संतोष गोवन / 20/04/21

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहीर शब्द की उत्पत्ति और उसका अर्थ

प्रगतिशील कवि केदारनाथ अग्रवाल की काव्य रचना : युग की गंगा

हिंदी पखवाड़ा प्रतियोगिताओं के लिए प्रमाण-पत्र