देवनागरी लिखने का सफल टंकण यंत्र कौन सा है?

दोस्तों,

आप सभी से निवेदन है कि कुछ आधारभूत समस्याओं पर प्रकाश डालें:-

हिन्दी टाइपिंग का कई ओनलाइन टूल्स उपलब्ध हैं जिसमें मुख्य इस प्रकार हैं-

1. इंस्क्रिपट 2. आई.एम.ई 3. सी-डैक

परंतु इन तीनों में कुछ कमियां है जैसे इंस्क्रिप्ट द्वारा प्रश्नवाचक चिन्ह और !@#$%^&*( ) _ - \ | {[ }] आदि का प्रयोग शिफ्ट+आल्ट और शिफ्ट+ कंट्रोल+अल्ट द्वारा प्रयोग में नहीं आ पा रहा है? कृपया सुझाव दे.

आई.एम.ई. सबसे अच्छा हर जगह चलता है पर्ंतु इसका प्रयोग एक्सेल शीट पर ठीक से नहीं होता है. क़ृपया सुझाव दें.

सी-डैक का प्रयोग विंडों विस्टा पर ठीक से नही चलता है ? कृपया सुझाव दें.

मेरी समस्या यह है कि मै विंडों विस्टा और एक्स पी. का प्रयोग करता हूँ, क्योंकि आजकल आनलाइन के अतरिक्त आफ लाइन पर भी कार्य करने पड़ते है जैसे प्रश्न-पत्र आदि बनाना. सभी टूल्स का प्रयोग करना एक व्यक्ति के लिए सम्भव नहीं है, क्या इंस्क्रिप्ट और आई.एम.ई. में व्यक्त समस्याओं का कोई समाधान है तो अवश्य सूझाएं.

एक सामान्य आदमी

टिप्पणियाँ

  1. आप तकनीकी जानकारियों के लिए

    वैज्ञानिक तथा तकनीकी हिन्दी) गूगल समूह

    http://groups.google.co.in/group/technical-hindi?hl=en

    तथा हिन्दी-भारत (याहू समूह )
    http://groups.yahoo.com/group/HINDI-BHARAT/

    की सदस्यता लेकर लाभ उठा सकते हैं।

    जवाब देंहटाएं
  2. वेल अगर् आप् फायरफाक्स् इस्तेमाल करते है, तो उसमें आप् कई सारे ऐड्-आन्स इन्सटाल कर सकते हैं.ये काफी आसान और सुरक्षित है.हिन्दी में टाइप करने के लिये आपको indic input extension नाम का साफ्टवेयर इन्स्टाल करना होगा.उसके बाद आप् हिन्दी कई तरह् से टाइप कर सकते हैं.मैं हिन्दी आर० टी० एस० इस्तेमाल करता हूं, जिसमें हिन्दी अंग्रेजी के ही ले आउट के जरिये लिखी जाती है.

    राजर्षि

    जवाब देंहटाएं
  3. मैं तो बारहा का इस्तेमाल करता हूँ और प्रसन्न हूं.

    जवाब देंहटाएं
  4. सबसे बढ़िया टूल तो आपके इसी ब्लॉग पर दिख रहा है. जब !@#$%%^&*()_+
    लगाना हो तो cotrol +g लगा दें और करने के बाद फिर ऐसे ही करें और वापस हिंदी लिखने लगें. यह कमेन्ट आपकी ब्लॉग पर ही लिखा है. जहां तक ओफलाईन का सवाल है तो अगर कृति देव या देव में टाईप कर सकते हैं तो उनको यूनीकोड बदलने के लिए http://pratibhaas.blogspot.com के मार्च २००८ के अंक में देखें वहां एक नहीं तीन महत्वपूर्ण टूल हैं जो कृति देव पर काम करने वालों के लिए उपयोगी हैं.
    दीपक भारतदीप

    जवाब देंहटाएं
  5. आप विस्ता में अंतर्निर्मित हिन्दी ट्रेडिशनल नाम का कुंजीपट इस्तेमाल कर देखें. इसमें आल्ट शिफ्ट कंट्रोल कुंजियों के साथ अंग्रेजी के ये सामान्य चिह्न आसानी से एक्सेल इत्यादि पर भी टाइप कर सकेंगे. जैसे मैं करता हूं. :) अन्य कोई भी विकल्प आपके काम का नहीं होगा, जैसी कि आपकी समस्या है!?
    ये ऊपर विस्मय बोधक और प्रश्नवाचक आल्टशिफ्टकंट्रोल की सहायता से हिन्दी कुंजीपट से ही टाइप किए हैं.

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहीर शब्द की उत्पत्ति और उसका अर्थ

प्रगतिशील कवि केदारनाथ अग्रवाल की काव्य रचना : युग की गंगा

हिंदी पखवाड़ा प्रतियोगिताओं के लिए प्रमाण-पत्र