लोक-चेतना

दिखाई देता है अंकों, सनदों का व्यापार,
स्कूलों और कालेजों में बिकता अध्यापक,
पहुँच वालों का बोलबाला है,
वही अंकों में सबसे आगे वाला है?
यह सच नहीं बल्कि घोटाला है,
फिर भी वही नौकरी पाने वाला है,
कोई नहीं बोलने वाला है,
सब जानते हैं वह घोटाला है,
क्योंकि सबका मुहँ काला है.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हिंदी पखवाड़ा प्रतियोगिताओं के लिए प्रमाण-पत्र

अहीर शब्द की उत्पत्ति और उसका अर्थ

भक्ति आंदोलन और प्रमुख कवि