वैज्ञानिक और प्रगतिशील कदम : अखिलेश यादव उ.प्र. सरकार
यूपी की अखिलेश यादव सरकार अंतरजातीय विवाह कर ने वालों को पुरस्कृत कर रही है। यूपी सरकार
की योजना के
तहत दूसरी जाति से शादी करने वाले लोगों को 50,000 रुपये, एक
मेडल तथा एक
सर्टिफिकेट देने का प्रावधान है। मेरठ के ऐसे कई जोड़ों को सरकार सम्मानित करने जा रही है।
अरे भाई क्या बात है बेरोजगारी में रोजगार का उपाय और साथ में समाज सुधार का जश कितान अच्छा है बस।