नव वर्ष की बधाइयाँ

देश विदेश के दोस्तों को समर्पित

हम भी जवां हैं,
तुम भी जवां हो
बच्चे हमारे,
हमको हैं प्यारे
जब चाहते हैं, वे
आओ चलें समुंदर किनारे
खेलेंगे, कूदेंगे
करेंगे मस्ती
हम भी तो देखें
नववर्ष की हस्ती
लाए यह नव रंग, नव रूप
नव मंगल, जीवन में तुम्हारे
स्वीकार करो दिल से
नव वर्ष की बधाई.

एक बार फिर से नये वर्ष की बधाइयां........

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहीर शब्द की उत्पत्ति और उसका अर्थ

प्रगतिशील कवि केदारनाथ अग्रवाल की काव्य रचना : युग की गंगा

हिंदी पखवाड़ा प्रतियोगिताओं के लिए प्रमाण-पत्र