आज मुझे समझ में आया
दुनिया में सब कुछ है माया
पर फिर भी आप जब पाया है जन्म
तो जीना पड़ेगा इसी संसार के लोगों के साथ
जो ठोंगी हैं, स्वार्थी हैं और सरारती हैं
कोई भी नहीं है जो सच को सच कहने की शक्ति रखता हो,
क्यों की स्वार्थ में लिप्त व्यक्तियों को खुद का लाभ ही सच्चा दिखाई देता है
मगर हरदम हैं परेशान पर नहीं करते आराम
खुद नरक भोग रहे हैं, चाहते हैं दूसरे भी उनके जैसा भोगें
ताकि दोनों हो जाय बराबर
पर ऐसा नहीं होता,
जो जैसा बोता है वह वैसा ही काटता है
कुछ तत्कालीन सफलताओं को चिरस्थाई समझने वाले
चिर स्थाई आन्नद से सदा रहते है महरूम
मन और तन की आश नहीं होती है पूर
घुस लेते हैं काम नहीं करते
दलाली करते हैं इताराम नहीं करते
कहते हैं हमारा परिवार घर हो रहा वेकार है
घर में पागल ओर टेढ़े मेढ़े पैदा हो गए
खुद तो थे शानदार पर पैदा हुए जानवर
सोचो ऐसा क्यों होता है अक्सर
तुम लोगों के साथ,
क्यों विनाश हो जाता है खुद ब खुद
कभी समझा है राज
क्यों कि गीता में कहाँ है कृष्ण ने
कर्म का फल बनता है महराज।


संतोष कुमार यादव 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अहीर शब्द की उत्पत्ति और उसका अर्थ

प्रगतिशील कवि केदारनाथ अग्रवाल की काव्य रचना : युग की गंगा

हिंदी पखवाड़ा प्रतियोगिताओं के लिए प्रमाण-पत्र