सुंदर गोवा

आज रात देखा
एक सपना
गोवा हमारा
बहुत सुंदर है।
समुंदर के किनारे
बसी छोटी सी नगरी
जिसमें गाँव का रस
शहर का सुख और
महानगर की सुविधाएँ है।
इसीलिए हम इसे
इस देश का सुंदरतम
प्रदेश कहते हैं।
आओ चलें गोवा
देखें उसकी शान
मस्ती, रेत और लहरों
का मस्ताना उतार - चढ़ाव
बीचों और मंदिरों की शान
गोवा है, इसलिए हम सबकी जान। 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हिंदी पखवाड़ा प्रतियोगिताओं के लिए प्रमाण-पत्र

अहीर शब्द की उत्पत्ति और उसका अर्थ

हड्डी की लोहे से टक्कर : फूल नहीं रंग बोलते हैं