कहानी आप की

मन कहता है मै भी कहानी लिखूं,
मगर क्यों बार-बार मन पीछे हो जाता है,
शायद देख कर कल की संसदीय कार्यवाही,
दिल छोटा हो जाता है।
अपनों ने किया अपनों पर आघात न जानें क्यों,
शायद रूपया अब भावनावों और नियमों से बलवान हो गया है,
पूरा शहर और गांव देख रहा था, निर्लज्जता बलवान हो रही,
टूट जा रहा है विश्वास , क्योंकि पैसा भगवान होता जा रहा है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हिंदी पखवाड़ा प्रतियोगिताओं के लिए प्रमाण-पत्र

अहीर शब्द की उत्पत्ति और उसका अर्थ

हड्डी की लोहे से टक्कर : फूल नहीं रंग बोलते हैं