हिन्दी टाइप करने का सबसे अच्छा औजार कौन सा है---
भाई मै बहुत वर्षो से हिन्दी के ऑफ़ लाइन और आन लाइन पर काम कर रहा हूं परन्तु अभी तक कोइ ऐसा टाईपिंग औजार नहीं मिला जिसका सफलता पूर्वक हर जगह प्रयोग किया जा सके पहले मै शुषा बाद में कृतिदेव पर आफ लाइन में लिखता था बाद में sarvgyजी की कृपा से आई एम ई फोनेटिक की जानकारी हुई तब यह बहुत अच्छा लगा की हिन्दी की समस्या टाईपिंग की समाप्त हो गयी परन्तु जैसे जैसे कार्यों की विविधता बढ़ती जा रही है वैसे यह आई एम ई फोनेटिक अनेक जगह पर नहीं चलता है जैसे विंडो के एक्सअल पर तुंरत अक्सार नहीं दिखाई देता है और ठीक से डाटा इन्टर करना एक समस्या है आज से इनस्क्रिप्ट पर लिखने का प्रयास कर रहा हूँ यदि यह वैज्ञानिका हो और आजीवन के लिए उपयोगी बन जाय तो कितना अच्छा होगा रवि भाई का बहुत बहुत धन्यवाद जिनके कारण हम जैसे गैर-तकनीकी क्षेत्र के लोग भी आन लाइन और आफ लाइन पर कार्य करने की कोशिश कर रहे है। कृपया बताइए क्या कभी कोइ वैज्ञानिका और स्पेल चेकर के साथ कोइ टूल मिलेगा यदि बना हो तो सुझाव दे । क्योंकि हमारे पास केवल विंडो की ही सुविधा है। लिनक्ष्स अच्छा है, ओपन आफिस अच्छा है अनेक लोग बताते है परन्तु यहाँ गैर-तकनीकी लोगो के समझा में जल्दी नहीं आता है । कोइ भाई हमारी समस्या के समाधान के लिए सुझाव दे सकता है । हम बहुत कृतार्थ होंगे क्योंकि हिन्दी के विषय में अधिकाश्न लोग हमसे ही पूछते है और हमें ही इसका उपयुक्त समाधान नहीं मालूम । कृपया आगे आएं
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें