संदेश

आज का दिन

चित्र
सुबह से आज का दिन अच्छा रहा है, मैं आज सोच रहा था कि लोगों के हिन्दी पृष्टों को बहुत ध्यान से पढ़ूंगा और हिन्दी के बढ़ते प्रयोग पर खुब खुश होंगे चला गया पालोलेम समुद्र के किनारे जहाँ सुन्दर सुन्दर परिओं का निवास प्रवासी पक्षियों के समान समुद्र में गोता लगाता दिखा। उसका एक नमूना यहाँ पर प्रस्तुत है। दूसरे विषय को दिखानें के लिए हम आप को ले चलते है इधर

क्या हुआ! सबा सो गए क्या?

बहुत दिन हो गया मुझे लिखने को समाया नहीं मिला परन्तु आजा जब हम देखने लाहे टू सभी हिन्दी प्रेमी अपने अपने ब्लोग बन्दा कर चुके हैं किसी में नी प्रविष्टियाँ नहीं आरही हैं ऐसा क्यों हो गया विशेष कर परिचर्चा और श्रीश बाबू का ब्लोग अपडेट नही हो रहा है । भाई आप लोग क्या दिवाली की छूटती ही मना रहें है क्या ज़रा बताइए .

क्या आप ऐसे हैं?

चित्र
श्रीशजी आप की प्रेरणा से हमने भी ब्लोग बनाने की कोशिश कर रहा हूं। कृपया मार्ग दर्शन करते रहें । आप ने अपने ब्लोग को बहुत सुन्दर बनाया है उसमें अनेक फीचर दी हैं जो बेहद लाभदायक है जैसे रोमन लिपि सहित सभी भाषाओं में पढ़नें की सुविधा । साथ में सी-बॉक्स आदि। आप को इसके लिए हमारी मदद करनी है.

श्रिजीको बधाइयां

आप को बहुत बहुत बधाई कि आप लोगो की सहायता करते हैं

कविता के बहाने

कविता एक उड़ान है चिड़ियों के बहाने कविता की उड़ान भला चिड़िया क्या जाने बाहर भीतर इस घर , उस घर कविता के पंख लगा उड़ने के माने चिड़िया क्या जाने? कविता एक खिलना है फूलों के बहाने कविता का खिलना भला फूल क्या जाने! बाहर भीतर इस घर, उस घर बिना मुरझाए महकने के माने फूल क्या जाने? कविता एक खेल है बच्चों के बहाने बाहर भीतर यह घर, वह घर सब घर एक कर देने के माने बच्चा ही जाने. कुँवर नारायण वियोगी होगा पहला कवि आह से लिकला होगा गान. उमड़कर आँखों से चुप चाप बही होगी कविता अनजान..

कहता है मन

कुछ करने को कहता है मन पर समय का अभाव और दुनियादारी से पीछा कैसे छुड़ाना है , उसी को सोच रहा हूँ लिखने को तो लाखों प्रसंग अभी भी अनछुए पड़े है उस पर लेखनी चलनी है श्री जैन जी से मुलाकात का विवरण भी देना है.

तलाश

हम हैं तलाश में किसी औजार के, जो हारे हुए को विजयी बनाता हो , दिखाता हो सबको अपना चेहरा, उसे असली चेहरे की पहचान करता हो, है कोई जो ऊपर है स्वार्थों की दीवार से क्या इसी में पीसते रहोगे प्यारे. बोलो है कोई औजार जो स्वपनों को, साकार करता है .. आप का दोस्त.